सेवा ही सुख है के उद्देश्य को पूरा करते हुए सेवा सुख संस्था द्वारा जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरण किए जा रहे हैं।
संस्था के संस्थापक एवं सचिव श्रीमान चंद्रेश शर्मा ने बताया कि हमारी टीम पूरी तरह से कोरोना से लडने के लिए जुटी हुई है । इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए हमारी टीम लॉक डाउन रहने तक मानसरोवर एवं सीकर रोड के आस पास की कच्ची बस्तियों में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवा रही है । रात दिन जनता की सेवा में लगे हुए पुलिसकर्मियों को संस्था द्वारा चाय एवं नाश्ते की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई जा रही है ।
सेवा के उस उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए चंद्रेश जी ने बताया कि वे सदैव देश और समाज के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और जब जब मौका मिलेगा वह हर संकट काल में जरूरतमंद जनता इस सेवा में लगे रहेंगे ।
पिछले कुछ महीनों में इस संस्था ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को मास्क , सैनिटाइजर एवं चप्पल भी वितरण की ।