विधानसभा में कर्ज के कारण किसानों के आत्महत्या करने एवं पीड़ित किसानों का पूरा कर्ज माफ करने का मामला उठा। विधायक बलवीर लूथरा ने शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव के तहत यह मामला उठाया। उन्होंने यह मामला उठाते हुए कहा कि गंगानगर जिले में एक किसान पर दस लाख रुपए से अधिक का कर्जा था और हाल में कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। इसी तरह एक युवा किसान ने भी आत्महत्या कर ली। हनुमानगढ़ जिले में भी एक किसान की मौत हो गई, जिस पर 12-13 लाख रुपए का कर्ज था।
उन्होंने सरकार से मांग की कि संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया जाना चाहिए कि पीड़ित किसानों की जमीन कुर्क नहीं की जाये। उन्होंने पीड़ित किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने की भी मांग की।