खान आवंटन से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

खान आवंटन से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आरोपी पुष्कर राज आमेटा, पंकज गहलोत, श्याम सुंदर सिंघवी और धीरेंद्र सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। ईडी मामलों की विशेष अदालत ने इन सभी को 17 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। आरोपियों की जमानत अर्जी पर 20 फरवरी को सुनवाई होगी। बता दें कि अदालत ने पूर्व आईएएस अशोक सिंघवी सहित अन्य के भी गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं।